Skip to content

कनाडा ने भारत से बुलाए 41 राजनयिक, वीजा स्टाफ की संख्या भी घटेगी

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने दावा किया कि भारत ने धमकी दी थी कि अगर राजनयिक नहीं गए तो वह उनकी आधिकारिक स्टेटस को रद्द कर देगा। यह कदम अभूतपूर्व था।

Photo by Jason Hafso / Unsplash

कनाडा ने भारत से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है। खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर राजनयिक पर विवाद के बीच भारत के तीखे रुख को देखते हुए कनाडा ने यह कदम उठाया है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हम कोई जवाबी कदम नहीं उठाएंगे।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटो का हाथ होने के आरोपों के बाद से दोनों देशों के राजनयिक संबंध इस वक्त तनाव के दौर से गुजर रहे हैं। इसी दौरान भारत ने भारत ने कनाडा से अपने राजनयिकों की संख्या घटाने को कहा था।

जोली ने दावा किया कि भारत ने धमकी दी थी कि अगर राजनयिक नहीं गए तो वह उनकी आधिकारिक स्टेटस को रद्द कर देगा। यह कदम अभूतपूर्व था और राजनयिक संबंधों पर वियना सम्मेलन का स्पष्ट रूप से उल्लंघन था।

उन्होंने कहा कि अपने राजनयिकों की सुरक्षा को देखते हुए हमने भारत से उन्हें वापस बुला लिया है। जोली ने कहा कि अगर हम राजनयिकों की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं तो कहीं भी कोई राजनयिक सुरक्षित नहीं रह जाएगा। इसी वजह से हम इस पर जवाबी कार्रवाई नहीं करेंगे। बता दें कि कनाडा के भारत में अब 21 राजनयिक रह गए हैं।

कनाडा के आप्रवासन मंत्री मार्क मिलर ने कहा कि राजनयिकों की वापसी का मतलब है कि हमें आप्रवासन मामलों को देखने वाले दूतावास कर्मचारियों की संख्या में कटौती करनी होगी।

उन्होंने कहा कि हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इसकी वजह से पूरे कनाडा में ग्राहकों, परिवारों, शैक्षणिक संस्थानों, समुदायों, व्यवसायों को परेशानी हो सकती है। हालांकि भारत में वीज़ा आवेदन केंद्र थर्ड पार्टी द्वारा संचालित किए जाते हैं इसलिए वे प्रभावित नहीं होंगे।

Comments

Latest