Skip to content

वीजा के लिए नया इंग्लिश टेस्ट शुरू करेगा कनाडा, जानें IELTS से मुश्किल है या आसान

कनाडा का इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप विभाग (IRCC) फिलहाल इंग्लिश टेस्ट के लिए IELTS और CELPIC के नतीजों को ही स्वीकार करता है। लेकिन अब PTE को भी मंजूरी दे दी गई है।

साभार सोशल मीडिया

अगर आप कनाडा का वीजा पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं और अंग्रेजी भाषा में दक्षता की मौजूदा परीक्षाएं आपको मुश्किल लगती हैं तो आपके लिए एक खबर है। कनाडा सरकार जल्द ही एक और इंग्लिश टेस्ट को मान्यता देने जा रही है। इसका नाम होगा- पियरसन टेस्ट ऑफ इंग्लिश यानी पीटीई। खबरों के अनुसार इकनॉमिक क्लास के आव्रजन आवेदकों के लिए ये परीक्षा जल्द ही शुरू की जा सकती है।

कनाडा का इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप विभाग (IRCC) फिलहाल इंटरनैशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (IELTS) और कनाडियन इंग्लिश लैंग्वेज प्रॉफिशिएंशी इंडेक्स प्रोग्राम (CELPIC) जैसे इंग्लिश टेस्ट के नतीजों को ही स्वीकार करता है। इनके जरिए कनाडा आने के इच्छुक लोगों की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ को परखा जाता है। लेकिन अब PTE को भी मंजूरी दे दी गई है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest