कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में भारतीय छात्र शीर्ष स्रोत बन गए हैं। कनाडा के आप्रवासन, शरणार्थी और नागरिकता कनाडा (IRCC) ने ताजा आंकड़ें जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार 2,26,450 भारतीय छात्र साल 2022 में कनाडा पहुंचे थे। यह संख्या अन्य अंतरराष्ट्रीय छात्रों में सबसे अधिक रही।
जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत के बाद चीन से सबसे अधिक छात्र कनाडा पहुंचे। इनकी संख्या कुल 52,165 थी। इसके बाद तीसरे नंबर पर सबसे अधिक छात्र 23,380 छात्र फिलीपींस से कनाडा पहुंचे थे।
आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में कुल मिलाकर 6,17,315 और 2019 में 6,37,860 से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्र कनाडा पहुंचे थे। हालांकि 2022 में कुल मिलाकर 184 देशों से 5,51,405 अंतरराष्ट्रीय छात्र कनाडा पहुंचे। बता दें कि 2020 में कोरोना महामारी के कारण यह संख्या काफी कम हो गई थी।
IRCC ने बताया कि 31 दिसंबर 2022 तक कनाडा में पहले से मौजूद भारतीय छात्रों की संख्या 3,19,130 थी। भारतीय छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा सबसे पसंदीदा गंतव्य है। इसके पीछे शिक्षा के मानक, कम लागत, काम करने की आजादी और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आप्रवासन के अवसरों जैसे कई महत्वपूर्ण कारण हैं।
बता दें कि कनाडा सरकार के अनुसार विदेशी छात्र अर्थव्यवस्था में सालाना 15.3 बिलियन डॉलर से अधिक का योगदान करते हैं। शिक्षा हासिल करने के बाद ये छात्र कनाडा में स्थायी प्रवासन करने का विकल्प चुनते हैं और कनाडा के लिए युवा और शिक्षित श्रमिकों का एक स्रोत बन जाते हैं।