कनाडा सरकार ने देश में आने वाले प्रवासियों की संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ाने की योजना का ऐलान किया है। हुनरमंद कर्मचारियों की कमी की समस्या को हल करने के लिए कनाडा ने साल 2025 तक हर साल पांच लाख लोगों का स्वागत करने का लक्ष्य तय किया है। आप्रवासन मंत्री शॉन फ्रेजर ने मंगलवार को इस नई योजना की जानकारी दी।
इस नई योजना का जोर निपुण पेशेवरों, परिवार के सदस्यों, मामूली शर्तों के साथ शरणार्थियों और अधिक संख्या में स्थायी निवासियों को स्वीकार करने पर है। विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने भी इस योजना का स्वागत किया है। शॉन फ्रेजर ने इसे लेकर कहा है कि इससे कनाडा में आर्थिक आप्रवासन में बहुत बड़ा इजाफा होगा। हमने पहले इस तरह की योजना नहीं देखी।