कनाडा के ओंटारियो के मिसिसॉगा में राम मंदिर को विरूपित करने की भारत ने बुधवार को कड़ी निंदा की है। भारत सरकार ने कनाडाई अधिकारियों से घटना की जांच करने और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। राम मंदिर की दीवारों पर 13 फरवरी की रात को भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में और खालिस्तान के समर्थन में स्प्रे से नारे लिख दिए गए थे।

We strongly condemn the defacing of Ram Mandir in Missisauga with anti-India graffiti. We have requested Canadian authorities to investigate the incident and take prompt action on perpetrators.
— IndiainToronto (@IndiainToronto) February 14, 2023
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम मिसिसॉगा में भारत विरोधी नारे लिखकर राम मंदिर को विरुपित करने की कड़ी निंदा करते हैं। हमने कनाडा के अधिकारियों से घटना की जांच करने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
I'm angered by the hateful and divisive graffiti defacing @missrammandir today. These blatant attacks are not reflective of our City and region's diversity and will not be tolerated. @PeelPolice are investigating and working with the community to ensure their safety. https://t.co/igdGrJBNjk
— Bonnie Crombie 🇨🇦 (@BonnieCrombie) February 14, 2023
मिसिसॉगा के मेयर बोनी क्रॉम्बी ने भी हमले की निंदा की और ट्वीट में कहा कि मिसिसॉगा को बदनाम करने वाले घृणित और विभाजनकारी भित्तिचित्रों को लेकर मैं नाराज हूं। ये हमले शहर और क्षेत्र की विविधता के विपरीत हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पील पुलिस मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कवायद कर रही है और समुदाय के साथ मिलकर काम कर रही है।
मिसिसॉगा के श्री राम मंदिर की ओर से फेसबुक पर जानकारी दी गई थी कि 13 फरवरी 2023 को मंदिर में रात भर हुई बर्बरता की तस्वीरें देखें। हम मंदिर में हुई घटना से बहुत परेशान हैं और कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन प्राधिकरण के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
I am saddened to hear of the hate motivated vandalism at the Ram Mandir Temple in Mississauga. Unknown suspects spray painted the walls on the back of the temple. This type of hate has no place in Peel Region.
— Patrick Brown (@patrickbrownont) February 15, 2023
ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी इस बर्बरता की निंदा करते हुए कहा कि मिसिसॉगा में राम मंदिर मंदिर में नफरत से प्रेरित बर्बरता के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ है। अज्ञात लोगों ने मंदिर के पिछले हिस्से की दीवारों पर स्प्रे पेंट कर दिया। पील क्षेत्र में इस प्रकार की घृणा के लिए कोई स्थान नहीं है।
यह पहली बार नहीं है जब कनाडा में किसी हिंदू मंदिर में भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं। इससे पहले जनवरी में ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर में भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। कनाडा में इससे भारतीय समुदाय में भी काफी रोष है। इससे पहले सितंबर 2022 में कनाडा के BAPS स्वामीनारायण मंदिर को कनाडाई खालिस्तानी उग्रवादियों द्वारा भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित किया गया था।