कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स (लोअर हाउस) ने भारतीय-कनाडाई सांसद द्वारा नवंबर को हिंदू विरासत माह के रूप में घोषित करने के लिए लाए गए एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। हालांकि हिंदू विरासत माह के हकीकत बनने से पहले इस प्रस्ताव पर अभी बहस होनी बाकी है और सीनेट द्वारा इसे पारित किया जाना है।
Historic: House of Commons unanimously passed my Private Members Motion to proclaim every year November as the national Hindu Heritage Month This is a long overdue Canadian recognition of contributions of Hindu Heritage to the mankind and of Hindu-Canadians to our country.
— Chandra Arya (@AryaCanada) September 28, 2022
1/2 pic.twitter.com/AbBWcQEeXv
बता दें कि इसी तरह के विरासत माह कनाडा में पहले से ही समर्पित हैं। अप्रैल सिख विरासत माह है, मई को कनाडाई यहूदी विरासत माह के रूप में और अक्टूबर को कनाडाई इस्लामी इतिहास माह के रूप में मनाया जाता है।