कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स (लोअर हाउस) ने भारतीय-कनाडाई सांसद द्वारा नवंबर को हिंदू विरासत माह के रूप में घोषित करने के लिए लाए गए एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। हालांकि हिंदू विरासत माह के हकीकत बनने से पहले इस प्रस्ताव पर अभी बहस होनी बाकी है और सीनेट द्वारा इसे पारित किया जाना है।
बता दें कि इसी तरह के विरासत माह कनाडा में पहले से ही समर्पित हैं। अप्रैल सिख विरासत माह है, मई को कनाडाई यहूदी विरासत माह के रूप में और अक्टूबर को कनाडाई इस्लामी इतिहास माह के रूप में मनाया जाता है।