कनाडा की पार्लियामेंट हिल पर बीते दिन भारतीय प्रवासी के प्रमुख सदस्य और सांसद चंद्र आर्य द्वारा दिवाली समारोह का आयोजन किया गया। यहां चंद्र आर्य ने हिंदुओं के पवित्र प्रतीक 'ओम' लिखा एक हिंदू झंडा भी फहराया। बता दें कि कनाडा में नवंबर को हिंदू विरासत माह के रूप में मनाया जा रहा है।

चंद्र आर्य ने इस आयोजन को लेकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि मुझे पार्लियामेंट हिल पर दिवाली की मेजबानी करके खुशी हुई। हमने इस अवसर का उपयोग पार्लियामेंट हिल पर हिंदू पवित्र प्रतीक ओम के साथ झंडा फहराने के लिए भी किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों, स्वयंसेवकों और उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों को मेरा हार्दिक धन्यवाद।
आपको बता दें कि इस आयोजन को 67 हिंदू और इंडो-कनाडाई संगठनों का समर्थन था। कार्यक्रम में ओटावा, ग्रेटर टोरंटो एरिया और मॉन्ट्रियल सहित देश भर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इससे पहले आर्य ने पिछले महीने पार्लियामेंट हिल में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कुल्लु दशहरा उत्सव की भी मेजबानी की थी।
I was pleased to host Diwali on parliament hill.
— Chandra Arya (@AryaCanada) November 6, 2023
We also used this opportunity to raise the flag of Hindu sacred symbol Aum on parliament hill.
Great turnout with participants from Ottawa, Greater Toronto Area, Montreal and many other places.
The event was supported by 67 Hindu… pic.twitter.com/gb4zOkrqAA
मालूम हो कि खालिस्तान नेता हरदीप सिंह निज्जर की मौत को लेकर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव जोरों पर है। इस बीच यह कार्यक्रम मनाया गया है। हिंदुओं के खिलाफ कनाडा में हेट क्राइम भी बढ़ रहा है। हिंदू मंदिरों पर भी हमलें पिछले एक साल में बढ़े हैं। हालांकि सांसद चंद्र आर्य ने खालिस्तान समर्थकों के इन कृत्यों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया है।
Namaskar,
— Chandra Arya (@AryaCanada) November 1, 2023
Welcome to November – the Hindu Heritage Month in Canada.
Last year, with the adoption of my motion in the Canadian parliament, a new era began for Hindu-Canadians.
Hindu Heritage month provides us the opportunity to recognize, preserve, celebrate and promote our… pic.twitter.com/7MZXarYp4Z
कनाडा में हिंदू धर्म तीसरा सबसे बड़ा धर्म है जिसका पालन देश की लगभग 2.3 प्रतिशत आबादी करती है। साल 2021 तक कनाडा में 8,30,000 से अधिक हिंदू कनाडाई थे। आर्य कहते हैं कि हिंदू कनाडाई सबसे शांतिपूर्ण, उच्च शिक्षित और मेहनती समुदाय हैं और इसलिए यह एक सफल समुदाय हैं। हमने कनाडा के बहुसांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध करते हुए, कनाडा के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है और ऐसा करना जारी रखेंगे।
आपको यह भी बता दें कि चंद्रा आर्य ने नवंबर को हिंदू विरासत माह के रूप में स्थापित करने के लिए पिछले साल मई में एक प्रस्ताव पेश किया था जिसे 29 सितंबर 2022 को हाउस ऑफ कॉमन्स में सर्वसम्मति से पारित किया गया था।