कैलिफोर्निया पुलिस ने स्टॉकटन, सैक्रामेंटो और अन्य स्थानों के गुरुद्वारों में सिलसिलेवार गोलीबारी के मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्टेट एटॉर्नी जनरल ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने हैंडगन, एक मशीन गन और AK-47 रायफल बरामद की है। गुरुद्वारों में सिलसिलेवार हमलों की पड़ताल में पुलिस ने 20 से अधिक ठिकानों पर छापामारी की थी।
कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बोंटा, यूबा सिटी पुलिस चीफ ब्रायन बेकर और सटर काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जेनिफर डुप्रे द्वारा की गई घोषणा के अनुसार रविवार को उत्तरी कैलिफोर्निया में 20 स्थानों पर तलाशी वारंट जारी करने वाले एजेंटों के साथ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन के दौरान ये गिरफ्तारियां की गई हैं। पकड़े गए लोगों में ज्यादातर स्थानीय सिख समुदाय के सदस्य थे।
अटॉर्नी जेनिफर डुप्रे ने मीडिया कर्मियों को बताया कि गिरफ्तार किये गए बदमाशों में से दो माफिया से जुड़े हैं, जिनकी भारत में कई मामलों में तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए लोग प्रतिद्वंद्वी आपराधिक सिंडिकेट का हिस्सा हैं। इन पर सटर, सैक्रामेंटो, सैन जोकिन, सोलानो, योलो और मेरेड काउंटियों में पांच हत्याओं के प्रयास सहित कई हिंसक अपराधों और गोलीबारी का आरोप है।
इन समूहों के सदस्य कथित तौर पर 27 अगस्त, 2022 को स्टॉकटन सिख मंदिर में हुई गोलीबारी और 23 मार्च, 2023 को सैक्रामेंटो सिख मंदिर में हुई गोलीबारी में शामिल थे। इन लोगों से तफ्तीश के बाद पुलिस को जो जानकारी मिली उसके आधार पर दो जगह होने वाली गोलीबारी की घटनाओं को रोका भी जा सका है।
कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बोंटा ने अभियान की कामयाबी पर इससे जुड़ी तमाम इकाइयों की सराहना की और कहा कि अब कैलिफोर्निया सुरक्षित है। वैसे गोलीबारी से जुड़े पांच अन्य लोग अमनदीप सिंह, हरमनदीप सिंह, गुरशरण सिंह, ग्रुचरण सिंह और जसकरन सिंह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।