पुरानी दिल्ली की विरासत का नया प्रतीक है गोल्डन हवेली; जानें इसकी खूबियां
चांदनी चौक की गली अनार में स्थित इस गोल्डन हवेली धरमपुरा का उद्घाटन विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया। हवेली की छत से आप जामा मस्जिद, लाल किला, गौरीशंकर मंदिर, जैन मंदिर, गुरुद्वारा शीशगंज को भी देख सकते हैं। इसकी खूबसूरती अनोखी है।