भारतीय मूल की ब्रिटिश सिख ट्रेकर हरप्रीत चांडी ने बर्फीले अंटार्कटिका को अकेले दम पर बिना किसी सहायता के कदमों से नाप कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। किसी भी महिला द्वारा अंजाम दिया गया यह सबसे लंबा अभियान है। ब्रिटिश सेना में अधिकारी और फिजियोथेरेपिस्ट हरप्रीत 'पोलर प्रीत' नाम से मशहूर हैं। उन्होंने माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तापमान में अंटार्कटिका में 1,397 किमी की यात्रा करके रिकॉर्ड कायम किया है।
BREAKING NEWS – We’ve just heard that @PreetChandi10 has officially broken the record for the longest solo, unsupported, and unassisted polar expedition by any woman in history! The previous female record was 1,368 km skied by Anja Blacha from Germany in 2019. @KensingtonRoyal pic.twitter.com/vjxv1L5qy7
— Team Forces / Team Army (@TeamArmyUK) January 19, 2023
कैप्टन हरप्रीत चांडी दक्षिणी ध्रुव पर बिना किसी सहायता के ट्रेकिंग का रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला बन चुकी हैं। उन्होंने अंटार्कटिका में 1,397 किमी की यात्रा माइनस 50 डिग्री सेल्सियस के तापमान में पूरी की है। पिछला रिकॉर्ड 1381 किलोमीटर का था जो अंजा ब्लाचा ने 2020 में बनाया था।