ब्रिटिश सेना में पोलर प्रीत के नाम से मशहूर भारतीय मूल की सेना अधिकारी प्रीत चंडी अब अंटार्कटिका में 1100 मील की यात्रा के साथ नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। दक्षिणी ध्रुव पर ट्रेकिंग करके रचने वाली प्रीत अंटार्कटिका के इस सफर पर अकेली और बिना सहायता के जाएंगी।
बता दें कि प्रीत चंडी इस साल जनवरी में ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली ऐसी महिला बनीं, जिसने मात्र 40 दिनों के भीतर (पांच दिन पहले ही) दक्षिणी ध्रुव की 700 मील का ट्रेक अकेले और बिना मदद के पूरा किया था। दरअसल प्रीत ने इस ट्रेक को पूरा करने के लिए 45 दिन का लक्ष्य रखा था।