Skip to content

चलती कार में सीट बेल्ट हटाकर विवाद में घिरे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, मांगी माफी

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक कार में बिना सीट बेल्ट के वीडियो पर विवाद के बाद पुलिस ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ब्रिटेन में कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का तत्काल जुर्माना है। अगर मामला अदालत तक पहुंचता है तो जुर्माना 500 पाउंड हो जाता है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक उस समय मुश्किल में आ गए, जब वह एक वीडियो में बिना सीट बेल्ट लगाए कार का सफर करते नजर आए। इसे लेकर तीखे हमलों के बाद उन्हें  सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। सुनक के प्रवक्ता ने माफी की बात बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वीकार करते हैं कि उनसे गलती हुई है।

Police ‘looking into’ video of Rishi Sunak not wearing seatbelt
Fines of up to £500 can be issued for failing to wear a seatbelt when one is available. The government has considered toughening seatbelt rules to ensure drivers not wearing them could receive penalty points.

बता दें कि ब्रिटेन में कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का तत्काल जुर्माना है। अगर मामला अदालत तक पहुंचता है तो यह जुर्माना बढ़कर 500 पाउंड हो जाता है। हालांकि वैध चिकित्सा कारणों के चलते कई बार सीट बेल्ट लगाने में छूट भी दी जाती है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest