ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक उस समय मुश्किल में आ गए, जब वह एक वीडियो में बिना सीट बेल्ट लगाए कार का सफर करते नजर आए। इसे लेकर तीखे हमलों के बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। सुनक के प्रवक्ता ने माफी की बात बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वीकार करते हैं कि उनसे गलती हुई है।
बता दें कि ब्रिटेन में कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का तत्काल जुर्माना है। अगर मामला अदालत तक पहुंचता है तो यह जुर्माना बढ़कर 500 पाउंड हो जाता है। हालांकि वैध चिकित्सा कारणों के चलते कई बार सीट बेल्ट लगाने में छूट भी दी जाती है।