ब्रिटेन के ग्लासगो में अपनी बीएमडब्ल्यू कार से टक्कर मारकर 71 वर्षीय बुजुर्ग की जान लेने वाले भारतीय मूल के शख्स को ड्राइविंग लाइसेंस वापस मिल गया है। भारतीय मूल के संदीप सिंह को साल 2016 में चार साल की सजा हुई थी। अदालत ने 10 साल के लिए उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया था। अब संदीप ने परिवार की स्थिति और रेस्तरां बिजनेस बढ़ाने का हवाला देकर लाइसेंस वापस लौटाने की गुहार लगाई जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
गौरतलब है कि 20 फरवरी 2014 को 36 साल के संदीप ने ग्लासगो के डर्नली क्षेत्र में नित्शिल रोड पर अपनी बीएमडब्ल्यू कार से बिली डनलप नाम के बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस क्षेत्र में स्पीड लिमिट 30 मील प्रति घंटे है जबकि संदीप 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहे थे। साल 2016 में अदालत ने संदीप को खतरनाक ड्राइविंग का दोषी ठहराते हुए चार साल की सजा सुनाई और 10 साल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया।