विवादित आर्म्स डीलर संजय भंडारी के ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। ब्रिटिश कोर्ट के बाद अब ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी उसके भारत प्रत्यर्पण की अर्जी पर मंजूरी की मुहर लगा दी है। वैसे तो भंडारी इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे सकता है लेकिन यह काम करने के लिए उसके पास 12 जनवरी से सिर्फ 14 दिन का ही समय है।
संजय भंडारी लंदन का कारोबारी है। उस पर भारत द्वारा विदेश से खरीदे जाने वाले हथियारों के सौदों में करोड़ों की दलाली का आरोप है। वह भारत में गोपनीयता उल्लंघन कानून में वांटेड है। उस पर काला धन सफेद करने और टैक्स चोरी के मामले भी दर्ज है। फिलहाल वह ब्रिटिश कोर्ट से जमानत पर है।