ब्रिटेन में पंजाबी मूल के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी को भारत में आव्रजन अधिकारियों ने अमृतसर हवाई अड्डे पर दो घंटे के लिए रोक दिया। वह गुरुवार 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे बर्मिंघम से एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-118 से अमृतसर पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक तनमनजीत सिंह के पास ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड नहीं था। आव्रजन अधिकारियों ने उनसे दस्तावेज मांगे, जिसके बाद उन्हें हवाई अड्डे पर रोक दिया गया। ढेसी को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने में करीब दो घंटे लगे, जिसके बाद उन्हें अधिकारियों ने छोड़ दिया।
मालूम हो कि तनमनजीत सिंह ढेसी साल 2017 से ब्रिटिश सांसद हैं और सिख मुद्दों पर मुखर रहे हैं। ढेसी स्लो से लेबर सांसद हैं। ढेसी को ब्रिटेन की संसद और अन्य मंचों पर भी सिख मुद्दों को उठाने के लिए जाना जाता है। वह अल्पसंख्यकों की चिंताओं के लिए भी मुखर रहते हैं। वह ब्रिटेन में वर्तमान में छाया रेल मंत्री (Shadow Minister) की भी भूमिका निभाते हैं।
भारतीय समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए इस खबर की पुष्टि की थी। अधिकारी ने कहा था कि आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें हवाईअड्डे छोड़ने की अनुमति देने से पहले दो घंटे तक हवाईअड्डे के अंदर इंतजार कराया। जब उनसे रोके जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने इस पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि यह गृह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आता है।