ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स तृतीय ने पूर्वी इंग्लैंड के बेडफोर्डशायर में मोनार्क ऑफ ल्यूटन के तौर पर अपनी पहली यात्रा की और नए गुरु नानक गुरुद्वारे का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लंगर तैयार करने वाले वॉलंटियर्स और स्थानीय समुदाय के लोगों से बातचीत भी की।
74 वर्षीय महाराज ने मंगलवार को गुरुद्वारे की लंगर रसोई का दौरा किया। यहां उन्होंने देखा कि रोज गर्मागर्म शाकाहारी भोजन कहां कैसे तैयार किया जाता है। साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान पॉपअप वैक्सीन क्लिनिक द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में भी जानकारी हासिल की।