Skip to content

बोस्टन में भांगड़ा प्रतियोगिता में पूरे अमेरिका और कनाडा से आईं टीमों का जलवा

आयोजकों के अनुसार 19वें वार्षिक बोस्टन भांगड़ा प्रतियोगिता में कैलिफोर्निया, वैंकूवर, कैलगरी, टोरंटो, न्यूयॉर्क, मिशिगन, टेक्सास, वर्जीनिया और बोस्टन की टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मौजूद लगभग 1400 दर्शकों ने भांगड़ा प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

बोस्टन भांगड़ा आईएनसी ने बीते दिनों 19वें वार्षिक बोस्टन भांगड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में उत्तरी अमेरिका और कनाडा से आईं मशहूर भांगड़ा टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान लगभग 1400 दर्शक मौजूद रहे और भांगड़ा प्रस्तुतियों का आनंद लिया। यह प्रतियोगिता लगभग 20 सालों से आयोजित की जा रही है।

बोस्टन भांगड़ा प्रतियोगिता यानी संक्षेप में बीबीसी की यह प्रतियोगिता बोस्टन के स्ट्रैंड थिएटर में आयोजित की गई। इस थिएटर में 1400 लोगों के बैठने की क्षमता है और इसकी हर सीट बीबीसी ने बुक कर ली थी। इस साल इस प्रतियोगिता में पूरे अमेरिका और कनाडा से टीमें आई थीं।

आयोजकों के अनुसार कैलिफोर्निया, वैंकूवर, कैलगरी, टोरंटो, न्यूयॉर्क, मिशिगन, टेक्सास, वर्जीनिया और बोस्टन की टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सभी टीमों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि जजों के लिए विजेता टीम का चुनाव करना आसान नहीं रहा। टॉप-3 में टोरंटो की नाची जवानी,  वैंकूवर की वैनसिटी गर्ल्स और कैलिफोर्निया की अंखिले जवान ने जगह बनाई।

भांगड़ा टीमों के प्रदर्शन के अलावा जी सिद्धू ने भी कार्यक्रम के अंत में भीड़ में जोश भरा। कार्यक्रम में प्रवेश की टिकट की कीमत 20 डॉलर से 40 डॉलर थी। आयोजकों के अनुसार जिस तरह का मनोरंजन रहा उस लिहाज से यह कीमत काफी कम थी। 4 घंटे तक चले शो के हर पल का दर्शकों ने शो का भरपूर आनंद उठाया।  

इस प्रतियोगिता को E3UK, माया इंडियन बार एंड ग्रिल, ग्रेनाइट और चार्डिकला टीवी ने स्पांसर किया था। बता दें कि बोस्टन भांगड़ा एक गैर-लाभकारी संगठन है जो बच्चों को संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयासरत रहता है।

Comments

Latest