Skip to content

झील से बरामद हुए दोनों लापता भारतीय छात्रों के शव, तैरने के लिए गए थे

दोनों की तलाश के दौरान मौसम बड़ी बाधा साबित हुआ। आखिर में 18 अप्रैल को झील में 18 फीट की गहराई से उनके शव मिले। अधिकारी गोल्डमैन ने बताया कि किसी की तलाश के लिए हम जिन तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं, उसके लिए बेहतर परिस्थितियों की आवश्यकता होती है लेकिन दुर्भाग्य से मौसम माकूल नहीं था।

Photo by Stormseeker / Unsplash

अमेरिकी राज्य इंडियाना में 15 अप्रैल को लापता हुए दो भारतीय छात्रों के शव इंडियानापोलिस शहर के पास मोनरो झील में मिले हैं। एक स्थानीय अखबार के मुताबिक सिद्धांत शाह (19) और आर्यन वैद्य (20) इंडियाना विश्वविद्यालय के केली स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाई कर रहे थे। दोनों 15 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ मोनरो झील में नौका विहार और तैरने के लिए गए थे और तभी से लापता थे।

Underwater
प्रतीकात्मक पिक्चर। Photo by Cristian Palmer / Unsplash

जानकारी के अनुसार दोनों की तलाश के दौरान मौसम बड़ी बाधा साबित हुआ। आखिर में 18 अप्रैल को झील में 18 फीट की गहराई से उनके शव मिले। प्राकृतिक संसाधन विभाग के हवाले से अखबार ने लिखा कि शाह और वैद्य 15 अप्रैल को एक पंटून पर नौका विहार कर रहे थे तभी उनके समूह ने तैरने के लिए लंगर डाला। जब दोनों डूबने लगे, तो उनके साथी उन्हें बचाने लिए पानी में कूदे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।

प्राकृतिक संसाधन विभाग के लेफ्टिनेंट एंजेला गोल्डमैन ने बताया कि स्कूबा गोताखोरों की मदद से भी छात्रों की 16 अप्रैल को पूरे दिन खोजने की कोशिश की गई। अगले दिन भी खोज जारी रही लेकिन दोनों ही दिन बारिश, हवा और ठंड की वजह से झील का स्वरूप बदल गया। अंत में दोनों का शव 18 तारीख को ही मिल सका। गोल्डमैन ने बताया कि किसी की तलाश के लिए हम जिन तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं, उसके लिए बेहतर परिस्थितियों की आवश्यकता होती है लेकिन दुर्भाग्य से मौसम माकूल नहीं था।

साइकामोर स्कूल ने पुष्टि की है कि वैद्य साइकामोर हाई स्कूल का स्नातक था पूरा साइकामोर समुदाय इस त्रासदी को लेकर गमगीन है। दूसरी ओर आर्यन स्कूल की तमाम गतिविधियों में शामिल रहा करता था। स्कूल ने अपने वक्तव्य में कहा कि आर्यन की मौत से हमारा समुदाय दुख में है। कई छात्र गहरे सदमें में हैं।

Comments

Latest