Skip to content

इस अमेरिकी कंपनी ने भारत में खरीदी हॉस्पिटल चेन, किया अरबों का निवेश

ब्लैकस्टोन ने एसेट मैनेजमेंट कंपनी टीपीजी के जरिए हैदराबाद के केयर हॉस्पिटल्स में बहुमत की हिस्सेदारी खरीदी है। केयर हॉस्पिटल्स किम्स हेल्थ में मैजोरिटी स्टेक खरीदेगी जिसका संचालन किम्स हेल्थकेयर मैनेजमेंट कंपनी के तहत किया जाता है। इस तरह यह भारत का सबसे विशाल हॉस्पिटल प्लेटफॉर्म बन जाएगा।

केयर हॉस्पिटल हैदराबाद की प्रमुख हेल्थकेयर कंपनी है। फोटो साभार सोशल मीडिया

अमेरिका की फंड मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकस्टोन ने भारत के स्वास्थ्य सेवा बाजार में कदम रखने का ऐलान किया है। ब्लैकस्टोन ने एसेट मैनेजमेंट कंपनी टीपीजी के जरिए हैदराबाद के केयर हॉस्पिटल्स में बहुमत की हिस्सेदारी खरीदी है।

सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि ब्लैकस्टोन भारत में अस्पतालों की इस चेन में एक अरब डॉलर (लगभग 83 अरब रुपये) का निवेश करके 75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।

वहीं केयर हॉस्पिटल्स किम्स हेल्थ में मैजोरिटी स्टेक खरीदेगी जिसका संचालन किम्स हेल्थकेयर मैनेजमेंट कंपनी के तहत किया जाता है। इस तरह यह भारत का सबसे विशाल हॉस्पिटल प्लेटफॉर्म बन जाएगा। इसके 11 शहरों में 23 अस्पताल होंगे, जिनमें चार हजार से ज्यादा बेड होंगे।

ये सौदे कितने के होंगे, इसका खुलासा अभी कंपनियों ने नहीं किया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दोनों सौदों की कीमत 1.3 अरब डॉलर से लेकर 1.5 अरब डॉलर के बीच हो सकती है।

यह डील ऐसे समय सामने आई है, जब भारत में कोरोना महामारी के बाद प्राइवेट हेल्थकेयर सेक्टर में काफी उछाल देखा गया है। विदेशी निवेशक भी इसे काफी उत्साह के साथ देख रहे हैं।

ब्लैकस्टोन प्राइवेट इक्विटी के एमडी गणेश मणि का कहना है कि लाइफ साइंसेस हमारे लिए निवेश का एक अहम जरिया रहा है। इस निवेश के साथ हम अपना संचालन का वैश्विक अनुभव साथ लेकर आएंगे।

Comments

Latest