वाइट हाउस में नेशनल ड्रग कंट्रोल पॉलिसी के निदेशक, भारतीय मूल के डॉ. राहुल गुप्ता ने भारत को ड्रग्स से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की तारीफ की है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार ड्रग फ्री इंडिया की बात करते हैं। यह दिखाता है कि भारत में एक ऐसा नेतृत्व है जो नशे की लत और मादक पदार्थों की तस्करी दोनों का मुकाबला करने की इच्छा रखता है।
इस पद पर नियुक्त होने वाले डॉ. गुप्ता पहले फिजीशियन डॉक्टर हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बाइडेन प्रशासन की अफीम की लत छुड़ाने की दवाओं तक सबकी पहुंच सुनिश्चित करने और अंतरराष्ट्रीय अपराधी संगठनों से निपटने की मुहिम का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अमेरिकी सरकार फेंटेनिल दवा की तस्करी और इसमें लगे अंतरराष्ट्रीय अपराधी संगठनों पर प्रतिबंध की योजना बना रही है।