AAPI-न्यूजर्सी ने बढ़ाए मदद के हाथ, भूकंप पीड़ितों के लिए जुटाई राहत
एएपीआई के न्यू जर्सी चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष और संस्थापक डॉ. हेमंत पटेल की अगुआई में न्यू जर्सी के किंग पैलेस में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए धन और राहत सामग्री संचय अभियान आयोजित किया गया। अभियान में 120 से अधिक स्थानीय नेताओं और एएपीआई के सदस्यों ने हिस्सा लिया।