समुद्री तटों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर भारत के गोवा के लिए गल्फ एयर ने मंगलवार से अपनी उड़ानें शुरू कर दी हैं। ये उड़ानें गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे और बहरीन के बीच सप्ताह में चार बार संचालित होंगी। गल्फ एयर ने इस रूट की घोषणा साल 2023 के शुरुआत में की थी। एयरलाइन ने गोवा से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की मांग को देखते हुए यह फैसला किया था।
बहरीन में इस रूट के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के राजदूत पीयूष श्रीवास्तव और गल्फ एयर के सीईओ कैप्टन वलीद ए हमीद अल अलावी मौजूद थे। बहरीन में भारतीय दूतावास की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि अपने आश्चर्यजनक समुद्र तटों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध गोवा अब बहरीन से सीधी उड़ान के जरिए सीधे तौर पर जुड़ गया है। इस उड़ान के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए राजदूत पीयूष श्रीवास्तव और गल्फ एयर के सीईओ कैप्टन वलीद ए हमीद अल अलावी भी शामिल हुए।
Goa, famous for its stunning beaches & scenic beauty, comes closer to Bahrain with start of direct flight operation from 🇧🇭 by @GulfAir. Ambassador Piyush Srivastava & Capt. Waleed A.Hameed Al Alawi, CEO @GulfAir joined the celebration for the airline’s inaugural flight to Goa. pic.twitter.com/PnOG04QtTK
— India in Bahrain (@IndiaInBahrain) March 28, 2023
गल्फ एयर के सीईओ वलीद अल अलावी ने कहा कि हमारा नेटवर्क उन लोकप्रिय स्थलों को जोड़ता रहता है जो बहरीन और इस क्षेत्र के पर्यटकों और परिवारों के लिए पसंदीदा जगह हैं। उन्होंने कहा कि हमने पिछली गर्मियों में देखा था कि छुट्टियों के दौरान बहरीन से अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थलों पर जाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ था इसलिए गल्फ एयर ने गोवा से भी जुड़ने का फैसला किया। अलावी ने आगे कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के अलावा गोवा प्रवासियों और खाड़ी में काम करने वाले भारतीयों के लिए भी सुविधाजनक विकल्प मुहैया करेगी।
बता दें कि गोवा से ब्रिटेन, सऊदी अरब, ओमान, कतर और रूस के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पहले से ही जारी हैं। गोवा में अब दो हवाई अड्डे हैं जिनमें मोपा हवाई अड्डे पर अभी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू नही किया गया है। डाबोलिम हवाई अड्डे का संचालन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा किया जाता है जबकि मोपा स्थित नए हवाई अड्डे का संचालन GMR गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स लिमिटेड (GGIAL) द्वारा किया जाता है। AAI वर्तमान में डाबोलिम में हवाई अड्डे का विस्तार कर रहा है और 2023 के अंत तक यह प्रति वर्ष 1.3 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।