Skip to content

भारतीय छात्रों में से 75 अचीवर्स ऑनर्स चुनेगा UK, दिया जाएगा खास सम्मान

ब्रिटेन के निर्यात मामलों के मंत्री मार्कस फिश ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए नामांकन के बाद एक जूरी छात्रों का चयन करेगी। इस जूरी में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, किंग्स कॉलेज लंदन, इंपीरियल कॉलेज, लंदन, SOAS और रीडिंग विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

Photo by Element5 Digital / Unsplash

यूनाइ़टेड किंगडम (यूके) में विशेष शैक्षिक एवं व्यावसायिक उपलब्धियां हासिल करने वाले चुनिंदा भारतीय विद्यार्थियों व पूर्व छात्रों को पार्लियामेंट परिसर में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 75 विद्यार्थियों का इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स के तौर पर चयन किया जाएगा।

नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन यूके (NISAU-UK) ने ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी।

नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन यूके (NISAU-UK) ने ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम में कई सांसद, वाइस चांसलर और शैक्षिक समुदाय से जुड़े कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। बताया गया कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह पुरस्कार दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती में योगदान का सम्मान होगा।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest