भारत और अमेरिका के बढ़ते रणनीतिक सहयोग को रेखांकित करते हुए दोनों देशों की सेनाओं ने बंगाल की खाड़ी के बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में तीन दिन का संयुक्त मानवीय सहायता अभ्यास किया। अभ्यास को नाम दिया गया- टाइगर ट्रायम्फ। अमेरिका की ओर से कहा गया कि यह अभ्यास आपदा राहत के समन्वय के लिए सेनाओं के बीच सहयोग का दूसरा चरण था।
इस तरह का पहला अभ्यास विशाखापत्तनम में ही नवंबर 2019 में किया गया था। वह अभ्यास 9 दिन चला था जिसमें भारत की ओर से करीब 1200 नाविक, सैनिक और बंदूकधारी शामिल थे। अमेरिका की ओर से 500 सैनिकों और नाविकों ने हिस्सेदारी की थी।