Skip to content

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट डिप्लोमेसी से शुरू हुआ रिश्तों का नया दौर

चार दिन की भारत यात्रा पर आए ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच देखने गए। इस दौरान दोनों के बीच खूब गर्मजोशी दिखी।

पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज ने विशेष रथ में बैठकर स्टेडियम का चक्कर लगाया। (फोटो ट्विटर)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रंट फुट पर खेलना पसंद करते हैं। चाहे राजनीति हो या खेल का मैदान। गुरुवार को इसी तरह का नजारा तब दिखा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों ने अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में आपसी रिश्तों को नई गहराइयां दीं।

चार दिन की अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर आए ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच देखने गए। इस दौरान दोनों के बीच खूब गर्मजोशी दिखी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों प्रधानमंत्री एकदूसरे के साथ सेल्फी लेते और चाय की चुस्कियां लेते नजर आए।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने ट्वीट करके लिखा कि हमने पीएम मोदी के साथ अहमदाबाद में क्रिकेट के जरिए अपनी दोस्ती के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट को लेकर साझा जूनून दिखता है। मुझे खुशी है कि मुझे अपने अच्छे दोस्त पीएम अल्बनीज के साथ अहमदाबाद में इसका साक्षी बनने का अवसर मिला। इससे पहले दोनों ने दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का गोल्फ कार्ट पर बने विशेष रथ में सवार होकर चक्कर लगाया। इस दौरान हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी और अल्बनीज ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और स्टेडियम में हॉल ऑफ फेम संग्रहालय का भी दौरा किया। ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज सुबह सबसे पहले पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में साबरमती आश्रम भी गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राज्यपाल निवास पर होली के एक कार्यक्रम में भी शिरकत की।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज चार दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। उनकी पीएम मोदी के साथ शुक्रवार को नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता होगी। इससे पहले वह मुंबई में भारत का स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का दौरा करेंगे। पीएम अल्बनीज की मौजूदगी में भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्षिक शिखर सम्मेलन पहली बार प्रत्यक्ष रूप से होगा। सम्मेलन में दोनों पक्ष भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच समग्र सामरिक साझेदारी के तहत शुरू की गईं विभिन्न पहलों की प्रगति की समीक्षा करेगे।

Comments

Latest