भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को साल 2023-24 का आम बजट पेश करते हुए बताया कि सरकार ने 50 नए हवाई अड्डे, हैलीपैड, वॉटर एयरोड्रम का निर्माण करने का फैसला किया है। इनका निर्माण देश के अंदर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
पिछले कुछ वर्षों में मोदी सरकार ने भारत में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए उड़ान योजना जैसी कई पहल की गई हैं। इसी को विस्तार देते हुए सीतारमण ने कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट, वॉटर एयरोड्रम और एडवांस लैंडिंग ग्राउंड तैयार किए जाएंगे। गौरतलब है कि उड़ान योजना के तहत पिछले छह वर्षों में 1.15 करोड़ यात्री विमान सेवाएं का प्रयोग कर चुके हैं।