विदेश में रहने वालों के लिए भारत के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के नियम बदल गए हैं। भारत के प्रवासी नागरिक (ओसीआई), भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) और विदेशी नागरिक अब इन चिकित्सा संस्थानों में एनआरआई सीटों के लिए ही आवेदन कर पाएंगे। भारतीय छात्रों के लिए रिजर्व सीटों पर उन्हें दाखिला नहीं मिलेगा।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एक तत्काल नोटिस जारी करके देश के सभी मेडिकल संस्थानों और संभावित उम्मीदवारों को इसकी जानकारी दी है। भारत के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अंडर-ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट और सुपर-स्पेशलिटी उम्मीदवारों की काउंसलिंग के लिए सरकार ने 2012 में ये कमिटी बनाई थी।