Skip to content

हारकर भी जीत लिए दिल, भारत की 9 साल की तन्वी वाल्लेम ने किया ये कमाल

प्रीडेटर प्रो बिलियर्ड सीरीज वर्ल्ड जूनियर 9 बॉल चैंपियनशिप इवेंट में 9 साल की तन्वी ने मैच के दौरान अपना खुद का फाउल बताकर न सिर्फ खेल के उच्च मानकों का प्रदर्शन किया बल्कि रेफरी और अपने प्रतिद्वंदी को भी आश्चर्यचकित कर दिया। इसके लिए तन्वी की सराहना भी की गई।

अमेरिका में चल रहे प्रीडेटर प्रो बिलियर्ड सीरीज वर्ल्ड जूनियर 9 बॉल चैंपियनशिप इवेंट में भारत की 9 वर्षीय तन्वी वाल्लेम अपनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं। BFSI - द बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया और WPA - वर्ल्ड पूल बिलियर्ड एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में तन्वी के लिए यह पहला प्रतिस्पर्धी पूल था। हालांकि तन्वी ने ऐसा काम किया, जिसके लिए उनकी तारीफ हो रही है।

हायरिम किम और शिन यू होंग के साथ तन्वी वाल्लेम

तन्वी वर्ल्ड पूल चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। तन्वी का पहला राउंड कोरिया की 2021 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप की उपविजेता हायरिम किम के साथ था। तन्वी शुरुआत से ही नर्वस थीं। किम के मैच ने तन्वी को चौंका दिया था। तन्वी दो रैक में ही खेल से बाहर हो गई थीं। किम ने तन्वी को 0-7 से हराया।

लूजर राउंड 1 में तन्वी ने एक अनुभवी जूनियर खिलाड़ी का सामना किया। तन्वी का यह खेल चीनी शिन यू होंग के साथ था। 7 रैक की रेस में एक समय पर तन्वी 2-3 पर थीं लेकिन शिन ने जल्द ही तन्वी के जीतने की सभी संभावनाओं को खत्म कर दिया। तन्वी शिन से 2-7 से हार गईं। हालांकि तन्वी ने मैच के दौरान अपना खुद का फाउल बताकर न सिर्फ खेल के उच्च मानकों का प्रदर्शन किया बल्कि रेफरी और अपने प्रतिद्वंदी को भी आश्चर्यचकित कर दिया। इसके लिए तन्वी की सराहना भी की गई।

पिछले महीने तन्वी ने पहली बारअंतरराष्ट्रीय एसवीबी जूनियर ओपन में भाग लिया था।

तन्वी की दोनों विरोधी खिलाड़ी शिन और किम के बीच मुकाबले में शिन ने कोरिया की खिलाड़ी किम को 9-4 से हरायाा जबकि किम इस साल की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो रही थीं।

तन्वी ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय एसवीबी जूनियर ओपन में भाग लेकर पहली बार इस प्रतियोगिता के लिए रास्ता बनाया था। यह गेम 17 साल की उम्र से कम के खिलाड़ियों के लिए प्रसिद्ध मैचरूम पूल द्वारा आयोजित किया गया था। यह अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य की अटलांटिक सिटी के एक रिजॉर्ट में आयोजित हुआ था। तन्वी को इस खेल में 33वां स्थान मिला था।

तन्वी ने इस खेल के गुर कोच रॉय पाश्चर द्वारा संचालित ऑनलाइन क्लास से सीखे हैं। वह पहली बार प्यूर्टो रिको इवेंट में अपने कोच से व्यक्तिगत रूप से मिली थीं। रॉय ब्रेक एंड रन जूनियर इंस्ट्रक्शन प्रोग्राम के प्रमुख प्रशिक्षक हैं। यह बिलियर्ड एजुकेशन फाउंडेशन (बीईएफ) द्वारा एक मुफ्त ऑनलाइन कार्यक्रम है जो मुख्य रूप से जूनियर्स पर केंद्रित है।

Comments

Latest