बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी को लिखी चिट्ठी पर उठे विवाद के बाद अब ब्रिटेन में भारतीय मूल के राजनेता रामिंदर सिंह रेंजर उर्फ लॉर्ड रामी रेंजर ने माफी मांगी है। लॉर्ड रामी ने लिखा है कि मैं उन सभी बयानों के लिए माफी मांगता हूं जो मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण के बाद दिए थे।
ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर ने बीबीसी के महानिदेशक को पत्र लिखा लिखकर कहा था कि क्या आपके पाकिस्तानी मूल के कर्मचारी इस बकवास (BBC डॉक्यूमेंट्री) के पीछे थे? इस पत्र के सामने आने के बाद से लॉर्ड रामी ब्रिटेन में आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।