Skip to content

बैरी को दी गई विदाई, भारत में ऑस्ट्रेलिया के नए उच्चायुक्त होंगे ग्रीन

बैरी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के 21वें उच्चायुक्त के रूप में मेरा कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही मेरा विदाई का समय आ गया है। मैं सभी अवसरों, समर्थन और मित्रता के लिए आभारी हूं। मुझे भारत से जाने का दुख है लेकिन ऑस्ट्रेलिया-भारत के संबंधों में विकास के अगले चरण को लेकर रोमांचित हूं।

 photo : Twitter @AusAmb_DE

भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ' फैरेल का कार्यकाल समाप्त हो गया है। बैरी को गुरुवार ऑस्ट्रेलियाई दूतावास में अंतिम विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में दूतावास के कर्मचारियों के साथ-साथ काफी संख्या में भारतीय मौजूद थे। बैरी ओ' फैरेल की यह पारी फरवरी 2020 में शुरू हुई थी। अब भारत में नए ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त का पद फिलिप ग्रीन संभालेंगे।

बैरी ओ’ फैरेल ने गुरुवार को हुई फेयरवेल समारोह से पहले भारत के कई राजनेताओं से मुलाकात की। भारत सरकार के मंत्रियों के अलावा बैरी गुरुवार को भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे से भी मिले। इससे पहले बैरी को भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा भी उप-राष्ट्रपति निवास पर बुलाया गया था।

इससे पहले 30 मई के दिन भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी उन्हें आमंत्रित कर अंतिम विदाई थी। उस वक्त जयशंकर के साथ जर्मनी, जापान, न्यूजीलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशन प्रमुख भी शामिल हुए।

भारत में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बैरी ने लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया के 21वें उच्चायुक्त के रूप में मेरा कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही मेरा विदाई का समय आ गया है। मैं सभी अवसरों, समर्थन और मित्रता के लिए आभारी हूं। मुझे भारत से जाने का दुख है लेकिन ऑस्ट्रेलिया-भारत के संबंधों में विकास के अगले चरण को लेकर रोमांचित हूं। मैं इसका नजारा डाउन अंडर से देखता रहूंगा। डाउन अंडर ऑस्ट्रेलिया की एक जगह का नाम है।

अब भारत में नए ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त का पद फिलिप ग्रीन संभालेंगे। photo : Twitter @AusAmb_DE

आपको बता दें कि अब भारत में नए ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त का पद फिलिप ग्रीन संभालेंगे। वह वर्तमान में बर्लिन में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं। वह 2020 से जर्मनी में तैनात हैं। फिलिप ग्रीन नई दिल्ली में तैनात होने के इच्छुक थे लेकिन उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने न्यू साउथ वेल्स के पूर्व प्रीमियर बैरी ओ'फेरेल को नियुक्त करने का फैसला किया था। बर्लिन से पहले फिलिप ग्रीन ने जोहान्सबर्ग, नैरोबी और सिंगापुर में ऑस्ट्रेलियाई मिशन के प्रमुख के रूप में कार्य किया है।

बता दें कि बैरी ओ' फैरेल को बतौर भारत का उच्चायुक्त फरवरी 2020 में नियुक्त किया गया था। फैरेल से पहले भारतीय मूल की हरिंदर सिद्धू भारत में साल 2016 से उच्चायुक्त थीं। मई 2020 में फैरेल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुपरह्यूमन बताया था। उस वक्त फैरेल ने कहा था कि मोदी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी के सबसे बड़े नेता हैं। जिस तरह वह दुनिया के दूसरे देशों के नेताओं से संपर्क साधने के लिए समय निकालते हैं वह सराहनीय है।

#IndiaAustralia #BarryoFarrell #PhilipGreen #Australianambassdor #Australia #Diaspora #Indiandiaspora

Comments

Latest