अटलांटा में एक भारतीय अमेरिकी लैब मालिक को मेडिकल जांच घोटाले में दोषी करार दिया है। लैब सॉल्यूशंस एलएलसी के मालिक मीनल पटेल पर मेडिकेयर स्वास्थ्य बीमा योजना में धोखाधड़ी और 46.3 करोड़ डॉलर के घोटाले का आरोप साबित हुआ है। पटेल को 7 मार्च 2023 को सजा सुनाई जाएगी।
संघीय अभियोजकों के अनुसार मीनल पटेल ने मरीजों के दलालों, टेली मेडिसिन कंपनियों और कॉल सेंटरों के साथ साजिश रचकर इस घोटाले को अंजाम दिया। ये लोग मेडिकेयर बीमा के लाभार्थियों को फोन करके झूठ बोलते थे कि उनके बीमा पैकेज में कैंसर की महंगी आनुवंशिक जांच भी शामिल हैं। वह मुफ्त में ये जांच करा सकते हैं।