Skip to content

49 साल बाद 'शांति' के चलते सिंगापुर में इसलिए है खुशी व जश्न का माहौल

शांति परेरा ने चीन के हांगझोउ में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा का फाइनल अपने नाम किया है। सोमवार को 23.03 सेकेंड में रेस पूरी की। यह 1974 के बाद सिंगापुर के लिए पहला एथलेटिक्स स्वर्ण पदक है। उस वक्त धावक ची स्वी ली ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में पदक हासिल किया था।

एशियाई खेलों में 49 साल में पहली बार सिंगापुर ने स्वर्ण पदक जीता है। फोटो : @ChannelNewsAsia

सिंगापुर आज जश्न मना रहा है। इसकी वजह यह है कि एशियाई खेलों में 49 साल में पहली बार सिंगापुर ने स्वर्ण पदक जीता है। सिंगापुर को जश्न मनाने का मौका दिया है भारतीय मूल की फर्राटा धाविका शांति परेरा ने। शांति ने चीन के हांगझोउ में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा का फाइनल अपने नाम किया है।

सिंगापुर के झंडे में लिपटी 27 साल की शांति परेरा जीत के लिए अपनी बाहें उठाने से पहले ट्रैक पर झुक गईं और अपने हाथों से अपना चेहरा ढंक लिया। इससे पहले परेरा ने शनिवार को महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीतकर एशियाई खेलों में अपने देश के लगभग 50 साल के इंतजार को खत्म किया।

परेरा ने सोमवार को 23.03 सेकेंड के समय में रेस पूरी की। यह 1974 के बाद सिंगापुर के लिए पहला एथलेटिक्स स्वर्ण पदक है। उस वक्त धावक ची स्वी ली ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में पदक हासिल किया था। चीन की ली युटिंग ने 23.28 सेकेंड के साथ रजत और बहरीन के एडिडियोंग ओफोनिम ओडियोंग ने 23.48 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। ओडियोंग के हमवतन सलवा ईद नासिर को अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

परेरा का 200 मीटर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22.57 सेकेंड का है और वह अगले दिन 23.14 सेकेंड के समय के साथ तीनों में शीर्ष पर रहीं। यह उनका पहला एशियाई खेलों का 200 मीटर फाइनल था। 2018 में पिछले संस्करण में वह सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थीं।

सिंगापुर की खिलाड़ी शांति परेरा आज जहां हैं, वहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत किया है। वह पहली बार 2015 के दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों में दुनिया की नजर में आईं जब उन्होंने 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। इसमें उन्होंने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। उनकी जीत ने एसईए गेम्स स्प्रिंट इवेंट में सिंगापुर के लिए 42 साल के स्वर्ण पदक के सूखे को भी समाप्त कर दिया।

अगस्त में परेरा 200 मीटर में शानदार प्रदर्शन के बाद विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली सिंगापुर की पहली एथलीट बनी थीं। वह पेरिस में 2024 ओलंपिक में इस स्पर्धा के लिए क्वालीफाइंग मार्क को भी पूरा किया था।

Comments

Latest