चीन ने बढ़ते दबाव के बीच कोविड-19 प्रतिबंधों के बावजूद कम से कम 1,300 भारतीय छात्रों को देश में एंट्री की इजाजत दे दी है। भारतीय छात्रों को चीनी विश्वविद्यालयों द्वारा वीजा के लिए एनओसी देने में देरी से जुड़े सवाल पर चीनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 1,300 भारतीय छात्रों को वीजा दिए जाने की जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 के बावजूद चीन और भारत के बीच कर्मियों की आवाजाही में प्रगति हुई है। कम से कम 1,300 भारतीय छात्रों को भी हमने चीनी वीजा दिया है। हमने भारतीय छात्रों को अपने विश्वविद्यालयों से संपर्क करने की भी सलाह दी है ताकि वे कैंपस में वापसी की योजना बना सकें। भारतीय छात्रों और चीनी विश्वविद्यालयों के बीच संचार माध्यम खुले हुए हैं।