Skip to content

1300 भारतीय छात्रों को चीन लौटने का वीजा मिला, बाकियों के बारे में सरकार ने दिया ये जवाब

भारत के 23,000 से अधिक छात्र चीन में पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर मेडिकल के छात्र हैं। इनमें से अधिकतर कोविड के कारण स्वदेश वापस आ गए थे लेकिन उसके बाद चीन में कड़े प्रतिबंधों के कारण वापस जाने में इन्हें दिक्कत आ रही है। चीन में अब तक कोरोना प्रतिबंध सख्ती से लागू कर रखे हैं।

Photo by Stephanie Hau / Unsplash

चीन ने बढ़ते दबाव के बीच कोविड-19 प्रतिबंधों के बावजूद कम से कम 1,300 भारतीय छात्रों को देश में एंट्री की इजाजत दे दी है। भारतीय छात्रों को चीनी विश्वविद्यालयों द्वारा वीजा के लिए एनओसी देने में देरी से जुड़े सवाल पर चीनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 1,300 भारतीय छात्रों को वीजा दिए जाने की जानकारी दी।

Stethoscope and Laptop Computer. Laptop computers and other kinds of mobile devices and communications technologies are of increasing importance in the delivery of health care. Photographer Daniel Sone
23,000 से अधिक भारतीय छात्र चीन में पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर मेडिकल के छात्र हैं। Photo by National Cancer Institute / Unsplash

प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 के बावजूद चीन और भारत के बीच कर्मियों की आवाजाही में प्रगति हुई है। कम से कम 1,300 भारतीय छात्रों को भी हमने चीनी वीजा दिया है। हमने भारतीय छात्रों को अपने विश्वविद्यालयों से संपर्क करने की भी सलाह दी है ताकि वे कैंपस में वापसी की योजना बना सकें। भारतीय छात्रों और चीनी विश्वविद्यालयों के बीच संचार माध्यम खुले हुए हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest