पंजाब राज्य के जालंधर के रहने वाले जपगोबिंद सिंह ने मात्र 16 साल की उम्र में कनाडा में एकल पायलट (Solo Pilot) का लाइसेंस हासिल किया है। परिवार आज भी जालंधर में रहता है। यहां जालंधर के भोगपुर के पास बुट्टारन गांव में उनकी इस उपलब्धि की खूब चर्चाएं हो रही हैं। जिस उम्र में आम लोगों को बाइक व कार चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल पाता उस उम्र में जपगोबिंद द्वारा पायलट का लाइसेंस हासिल करने को लेकर परिवारजनों से लेकर पंजाबी डायस्पोरा में भी भारी उत्साह है।
दरअसल जपगोबिंद सिंह से पहले किसी भी शख्स ने कनाडा में एकल पायलट का लाइसेंस इतनी कम उम्र में हासिल नहीं किया। ऐसे में जपगोबिंद के इतिहास रचे जाने के लिए पूरा पंजाबी डायस्पोरा जपगोबिंद सिंह को बधाई दे रहा है।