भारत में एशिका का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर बनने जा रहा है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के एक बड़े हिस्से का अभी निर्माण हो रहा है। यह जल्द ही एशिया के सबसे बड़े वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर का घर होगा। वर्तमान में राजाजी नेशनल पार्क में इसका निर्माण चल रहा है। इसका उद्देश्य वन्यजीवों को सुरक्षित करने के साथ यात्रा में लगने वाला समय कम करना है।
Building #NewIndia 🇮🇳 through #PragatiKaHighway🛣️
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) August 27, 2022
Delhi-Dehradun Expressway Project
🔷Asia’s longest elevated wildlife corridor (12 kms) under construction
🔷To Protect wildlife & reduce travel time too
🔷Travel time between Dehradun-Delhi to come down to 2.5 hrs pic.twitter.com/antXKvv1By
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार एशिया के सबसे लंबे एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी लंबाई 12 किलोमीटर होगी। मंत्रालय के अनुसार यह एक्सप्रेसवे बनने के बाद देहरादून से दिल्ली के बीच का सफर केवल ढाई घंटे में किया जा सकेगा जिसमें अभी पांच से छह घंटे का समय लग जाता है।