Skip to content

अफगान प्रतिनिधिमंडल ने गुरुद्वारा राजौरी गार्डन का दौरा किया, सेवाएं देखीं

अफगानिस्तान दूतावास के प्रमुख फरीद मामुन्दजई ने कहा कि मानवता की सेवा ही जीवन की सर्वश्रेष्ठ सेवा है और इस सेवा को निभाकर ही हम अपने जन्म को सफल बना सकते हैं, उन्हें बेहद खुशी है कि आला पदाधिकारियों के नेतृत्व में कमेटी की टीम बेहतरीन काम कर रही है।

अफगानी राजदूत का स्वागत करते हुए प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी। सभी फोटो साभार: गुरुद्वारा राजौरी गार्डन


भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को दिल्ली स्थित गुरुद्वारा कमिटी द्वारा संचालित श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन का दौरा किया। इस दौरान गुरुद्वारा राजौरी गार्डन कमेटी के प्रधान हरमनजीत सिंह, मंजीत सिंह खन्ना, हरबंस सिंह भाटिया सहित समूची टीम ने प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों का स्वागत किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमनजीत सिंह ने बताया कि आज अफगानिस्तान दूतावास का प्रतिनिधिमंडल गुरुद्वारा राजौरी गार्डन पहुंचा व गुरुद्वारा साहिब में चलाई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का दौरा किया। सबसे पहले प्रतिनिधिमंडल ने गुरुद्वारा साहिब में चलाई जा रही गुरु नानक चैरीटेबल डिस्पेंसरी, गुरु नानक सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक का दौरा किया उसके बाद फिज़ियोथैरेपी, दांतों का क्लिनिक, डायलिसिस सेंटर आदि गतिविधयों को देखकर प्रतिनिधिमंडल ने कमेटी के कार्यों की प्रशंसा की।

कमेटी पदाधिकारियों ने मामुन्दजई से कई मसलों पर बातचीत की।

अफगानिस्तान दूतावास के प्रमुख फरीद मामुन्दजई ने कहा कि मानवता की सेवा ही जीवन की सर्वश्रेष्ठ सेवा है और इस सेवा को निभाकर ही हम अपने जन्म को सफल बना सकते हैं, उन्हें बेहद खुशी है कि आला पदाधिकारियों के नेतृत्व में कमेटी की टीम बेहतरीन काम कर रही है। राजौरी गार्डन गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह ने कहा कि प्रनिधिमंडल के इस दौरे से भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते मजबूत होंगे। अफगानिस्तान से आने वाले शरणार्थियों को हर संभव मदद उनकी टीम द्वारा मुहैया करवाई जाती हैं तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा जारी रहेगी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

#Afganistan #Diplomate #FaridMamundzay #Gurudwara #RajouriGarden  #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest