Skip to content

निक्की, विवेक के अलावा इन 3 को मिली तीसरी डिबेट में जगह

तीसरी डिबेट मियामी में रात 8 बजे प्रसारित होगी जोकि एनबीसी न्यूज पर लाइव दिखाई जाएगी। इसके बाद चौथी रिपब्लिकन डिबेट 6 दिसंबर को अलबामा के टस्कालोसा में होगी।

यूएस रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) ने घोषणा की है कि भारतीय मूल की निक्की हेली और विवेक रामास्वामी सहित पांच उम्मीदवार तीसरी प्रेजीडेंशियल डिबेट के लिए क्वालीफाई हो गए हैं। यह डिबेट बुधवार यानी 8 नवंबर को होगी।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार निक्की हेली और विवेक रामास्वामी के अलावा बाकी तीन उम्मीदवारों में फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस, न्यू जर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी और दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर टिम स्कॉट हैं।

तीसरी प्रेजीडेंशियल डिबेट में नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डौग बर्गम की भागीदारी नहीं होगी। वह पिछली दो डिबेट के लिए योग्य उम्मीदवार रहे। ऐसे ही अर्कांसस के पूर्व गवर्नर आसा हचिंसन सिर्फ पहली डिबेट में उपस्थित हुए लेकिन दूसरे के लिए मंच नहीं बना सके। वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस पहली दो डिबेट के लिए योग्य थे लेकिन पिछले महीने रिपब्लिकन प्राइमरी से बाहर हो गए थे।

सीएनएन ने आरएनसी अध्यक्ष रोना मैकडैनियल के एक बयान के हवाले से कहा कि हम मियामी में अपनी तीसरी डिबेट का इंतजार कर रहे हैं जो हमारे उम्मीदवारों के लिए अमेरिकी लोगों के सामने हमारे विजयी रूढ़िवादी एजेंडे को प्रदर्शित करने का एक स्वागत योग्य अवसर है।

बता दें कि तीसरी डिबेट के लिए क्वालीफाई होने के लिए उम्मीदवारों को दो राष्ट्रीय चुनावों या एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण और अलग-अलग प्रारंभिक मतदान वाले राज्यों - आयोवा, न्यू हैम्पशायर, नेवादा और दक्षिण कैरोलिना से दो चुनावों में 4 प्रतिशत दर्ज करना था। उन्हें 20 राज्यों या क्षेत्रों में कम से कम 200 दानदाताओं के साथ 70,000 अद्वितीय दानदाताओं तक भी पहुंचना था।

तीसरी डिबेट मियामी में रात 8 बजे प्रसारित होगी जोकि एनबीसी न्यूज पर लाइव दिखाई जाएगी। इसके बाद चौथी रिपब्लिकन डिबेट 6 दिसंबर को अलबामा के टस्कालोसा में होगी।

Comments

Latest