Skip to content

न्यूयॉर्क आईं अपर्णा श्रीधर को क्यों कहा जाता है पेरिस की लता मंगेश्कर

अपर्णा श्रीधर शास्त्रीय संगीत, भजन, अभंग, गजल, गीत और लोक संगीत से भरपूर एक बेहद प्रतिभाशाली और बहुमुखी हिंदुस्तानी गायिका हैं। वह कई भारतीय भाषाओं में भी गाती हैं। उन्हें प्यार से पेरिस की लता मंगेशकर कहा जाता है।

न्यूयॉर्क में मौजूद भारतीय वाणिज्य दूतावास में बीते दिनों अपर्णा श्रीधर ने अपने एक संगीत कार्यक्रम में भारतीय धुनों से खचाखच भरे दर्शकों की भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया।  इस कार्यक्रम में अपर्णा श्रीधर का संगीत प्रदर्शन 'भारत के माध्यम से एक संगीत यात्रा' पर आधारित था। इस मौके पर अपर्णा ने दिवंगत महान लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि भी दी थी।

पिछले दिनों आयोजित इस संगीत कार्यक्रम में अपर्णा के साथ तबला वादक रोबी भट्टाचार्य और हारमोनियम वादक बिप्लब मुखर्जी भी थे, जिनकी व्यवस्था राकेश बनर्जी ने की थी। बता दें कि अपर्णा श्रीधर शास्त्रीय संगीत, भजन, अभंग, गजल, गीत और लोक संगीत से भरपूर एक बेहद प्रतिभाशाली और बहुमुखी हिंदुस्तानी गायिका हैं। वह कई भारतीय भाषाओं में भी गाती हैं। उन्हें प्यार से पेरिस की लता मंगेशकर कहा जाता है।

(बाएं से दाएं) रॉबी भट्टाचार्य, अपर्णा श्रीधर, महावाणिज्यदूत राजदूत रणदीर जयसवाल और बिप्लब मुखर्जी।

यह कार्यक्रम इंडियन डायस्पोरा काउंसिल इंटरनेशनल (IDC) द्वारा ग्लोबल इंडियन ऑर्गनाइजेशन (GIO) के साथ साझेदारी में किया गया था और इसकी मेजबानी न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास द्वारा की गई थी। मालूम हो कि GIO का मुख्यालय पेरिस में है।

IDC के अध्यक्ष अशोक रामसरन ने सभी का और महावाणिज्यदूत राजदूत का स्वागत किया। रणधीर जयसवाल ने भारतीय प्रवासियों के लिए भारतीय संगीत और कला के अंतर्निहित मूल्य पर प्रकाश डालते हुए प्रारंभिक टिप्पणी की। गुयाना से IDC के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने शानदार प्रस्तुति के लिए अपर्णा श्रीधर और संगीतकारों को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाणिज्य दूतावास के कौंसल बिजेंदर कुमार और सूरीनाम के पूर्व राजदूत क्रिस्नदाथ नंदो भी अपने परिवार संग मौजुद थे। इस कार्यक्रम को वाणिज्य दूतावास और उद्यमी व IDC के आजीवन सदस्य बोयसी सीव ने समर्थन दिया था।

Comments

Latest