अमेरिका से आ रहीं लगातार शिकायतों के बाद कल देर रात आंखों की दवा बनाने वाली भारतीय कंपनी पर छापा मारा गया। कंपनी पर अमेरिकी अथॉरिटी ने आरोप लगाए हैं इस दवा से अमेरिका में कई लोगों की रोशनी तक चली गई है और एक शख्स की मौत भी हुई है। इससे पहले पिछले साल गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत को लेकर एक अन्य भारत फार्मा कंपनी पर आरोप लगे थे।
भारत की सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन और तमिलानाडु राज्य के ड्रग कंट्रोलर चेन्नई स्थित ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर कंपनी के दफ्तर पहुंची। ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर चेन्नई से 40 किमी दक्षिण में स्थित है। ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी किया है। इसमें लिखा है कि वह सभी डिस्ट्रीब्यूटर को सूचित कर रही है और होल सेलर, रिटेलर और कस्टमर से अनुरोध करती है कि इस दवा को बेचना व उपयोग करना तुरंत बंद कर दें।