ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक और हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। मंदिर पर भारत विरोधी और हिंदू विरोधी भित्तिचित्रों को भी उकेरने की खबर है। इससे पहले मेलबर्न के मिल पार्क में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में इसी तरह से तोड़फोड़ की गई थी।
यह घटना 16 जनवरी 2023 की है। मंदिर पर तोड़फोड़ का मामले तब सामने आया जब भक्त मंदिर में पोंगल मनाने के उद्देश्य से पहुंचे। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले तमिल हिंदू समुदाय उस दिन तीन दिवसीय पोंगल उत्सव मनाने के लिए मंदिर पहुंच था। यह मंदिर कैरम डाउन्स क्षेत्र में है। मंदिर का नाम श्री शिव विष्णु मंदिर है। श्रद्धालुओं का मानना है कि हमला खालिस्तानी समर्थकों ने किया है।