भारत में पंजाब के अमृतसर जिले के नांगली गांव में नई पीढ़ी के खिलाड़ियों की फसल लहलहाने वाली है। सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी के शिक्षा-मार्ग पर चलते हुए खेलों में भक्ति से शक्ति का अभियान शुरू किया गया है। सरदार गुरबचन सिंह रंधावा और सरदार हरभजन सिंह रंधावा के साथ मिलकर गैर लाभकारी संगठन रोर 4 चेंज (roar 4 change) ने चार स्पोर्ट्स कार्यक्रमों की शुरुआत की है। इनका लक्ष्य अगली पीढ़ी के खेल एथलीट तैयार करना है।
रोर 4 स्पोर्ट्स कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम नंगली (मेहता चौक के पास का गांव) जिला अमृतसर के लिए की गई है। संगठन ने गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव 8 नवंबर को इस अभियान की शुरुआत की। नांगली गांव से कई नामी खेल प्रतिभाएं निकली हैं। सरदार गुरबचन सिंह उनमें से एक हैं जो 1962 में न केवल श्रेष्ठ खिलाड़ी बने बल्कि पद्मश्री से भी सम्मानित किए गए। ओलंपियन सरदार गुरबचन सिंह अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।