Skip to content

भारत के इस गांव में तैयार होंगे नई पीढ़ी के खिलाड़ी, Roar 4 Change ने शुरू की मुहिम

सरदार गुरबचन सिंह रंधावा और सरदार हरभजन सिंह रंधावा के साथ मिलकर गैर लाभकारी संगठन रोर 4 चेंज (roar 4 change) ने 4 स्पोर्ट्स कार्यक्रम की शुरुआत की है। अमृतसर के ग्राम नंगली और वहां के युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाकर उन्हें प्रतिभावान बनाना इस अभियान का मूल उद्देश्य है।

भारत में पंजाब के अमृतसर जिले के नांगली गांव में नई पीढ़ी के खिलाड़ियों की फसल लहलहाने वाली है। सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी के शिक्षा-मार्ग पर चलते हुए खेलों में भक्ति से शक्ति का अभियान शुरू किया गया है। सरदार गुरबचन सिंह रंधावा और सरदार हरभजन सिंह रंधावा के साथ मिलकर गैर लाभकारी संगठन रोर 4 चेंज (roar 4 change) ने चार स्पोर्ट्स कार्यक्रमों की शुरुआत की है। इनका लक्ष्य अगली पीढ़ी के खेल एथलीट तैयार करना है।

रोर 4 चेंज के चेयरमैन बलजीत सिंह

रोर 4 स्पोर्ट्स कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम नंगली (मेहता चौक के पास का गांव) जिला अमृतसर के लिए की गई है। संगठन ने गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव 8 नवंबर को इस अभियान की शुरुआत की। नांगली गांव से कई नामी खेल प्रतिभाएं निकली हैं। सरदार गुरबचन सिंह उनमें से एक हैं जो 1962 में न केवल श्रेष्ठ खिलाड़ी बने बल्कि पद्मश्री से भी सम्मानित किए गए। ओलंपियन सरदार गुरबचन सिंह अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest