भारत ने इजराइल और फिलिस्तीन की स्थिति पर नजर रखने और अपने नागरिकों को जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय में 24 घंटे का कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह कदम आतंकवादी संगठन हमास के हमलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर इजराइल द्वारा की जा रही जवाबी कार्रवाई को देखते हुए और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर उठाया गया है। अभी तक इस हमले में 1200 इजराइली मारे जा चुके हैं जबकि 2400 घायल हुए हैं।
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार अभी तक नागरिकों को निकालने के लिए कोई योजना नहीं है क्योंकि इसको लेकर अभी तक कोई अनुरोध नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार इजराइल में रह रहे भारतीयों में 900 छात्र, केयरटेकर, हीरा व्यापारी और आईटी पेशेवर भी हैं।
इजराइल में मौजूदा वक्त में 18,000 भारतीय नागरिक रहते हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। विदेश मंत्रालय ने इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए कंट्रोल रूम बनात हुए टोल फ्री नंबर 1800118797 के अलावा +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +919968291988 साझा किए हैं। इसके अलावा एक ईमेल आईडी situationroom@mea.gov.in भी जारी की है।
वहीं तेल अवीव में भारतीय दूतावास में भी 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है जहां +972-35226748 और +972-543278392 नंबर से संपर्क किया जा सकता है। मंत्रालय ने यहां की भी एक अलग ईमेल आईडी cons1.telaviv@mea.gov.in साझा की है।
रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय में स्थापित की गई 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन के लिए +970-592916418 (व्हाट्सएप भी) और ईमेल आईडी rep.ramallah@mea.gov.in जारी की गई है।