Skip to content

जंग के बीच भारत ने अपनों की सुरक्षा के लिए उठाया यह मजबूत कदम

विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह कदम आतंकवादी संगठन हमास के हमलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर इजराइल द्वारा की जा रही जवाबी कार्रवाई को देखते हुए और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर उठाया गया है।

Photo by Taylor Brandon / Unsplash

भारत ने इजराइल और फिलिस्तीन की स्थिति पर नजर रखने और अपने नागरिकों को जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय में 24 घंटे का कंट्रोल रूम स्थापित किया है।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह कदम आतंकवादी संगठन हमास के हमलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर इजराइल द्वारा की जा रही जवाबी कार्रवाई को देखते हुए और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर उठाया गया है। अभी तक इस हमले में 1200 इजराइली मारे जा चुके हैं जबकि 2400 घायल हुए हैं।

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार अभी तक नागरिकों को निकालने के लिए कोई योजना नहीं है क्योंकि इसको लेकर अभी तक कोई अनुरोध नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार इजराइल में रह रहे भारतीयों में 900 छात्र, केयरटेकर, हीरा व्यापारी और आईटी पेशेवर भी हैं।

इजराइल में मौजूदा वक्त में 18,000 भारतीय नागरिक रहते हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। विदेश मंत्रालय ने इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए कंट्रोल रूम बनात हुए टोल फ्री नंबर 1800118797 के अलावा +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +919968291988 साझा किए हैं। इसके अलावा एक ईमेल आईडी situationroom@mea.gov.in भी जारी की है।

वहीं तेल अवीव में भारतीय दूतावास में भी 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है जहां +972-35226748 और +972-543278392 नंबर से संपर्क किया जा सकता है। मंत्रालय ने यहां की भी एक अलग ईमेल आईडी cons1.telaviv@mea.gov.in साझा की है।

रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय में स्थापित की गई 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन के लिए +970-592916418 (व्हाट्सएप भी) और ईमेल आईडी rep.ramallah@mea.gov.in जारी की गई है।

Comments

Latest