जहां एक तरफ विश्वभर में टेक उद्योग अभूतपूर्व स्तर पर छंटनी की मार झेल रहा है तो वहीं भारत की एक टेक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तोहफे में कार दी हैं। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित टेक कंपनी त्रिध्या टेक ने अपने 13 कर्मचारियों को 13 कार उपहार में दी हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने पहले पांच साल पूरे किए हैं।
त्रिध्या टेक के प्रबंध निदेशक रमेश मारंड ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कार उन कर्मचारियों को उपहार में दी गई है, जो कंपनी की यात्रा की शुरुआत से ही उसके साथ रहे थे। रमेश मारंड ने दावा किया कि आईटी कंपनी बनाने के लिए इन कर्मचारियों ने अपनी स्थायी नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को उपहार में कार देने की परंपरा जारी रहेगी।