Skip to content

भारत पहुंचे कई NRI पंजाबी कोरोना के डरावने तेवर देख दहशत में, सता रही ये चिंता

कई प्रवासी भारतीयों को लग रहा है कि भारत में लंबा वक्त बिताने की उनकी योजनाएं विफल हो सकती हैं और उन्हें जल्दी वापस जाना पड़ सकता है। पंजाब में कुछ परिवार ऐसे हैं जो अगले महीने शादियों और समारोहों में अपने एनआरआई रिश्तेदारों को बुलाना चाहते हैं। वे भी प्रार्थना कर रहे हैं कि सबकुछ ठीक रहे।

वैश्विक स्तर पर कोविड मामलों में अचानक बढ़ोतरी के मद्देनजर भारत सरकार की ओर से नियमों में सख्ती के बाद एनआरआई सतर्क हो गए हैं। भारत में प्रियजनों के साथ वक्त बिताने आए कई एनआरआई आशंकित महसूस कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि भारत में लंबा वक्त बिताने की उनकी योजनाएं विफल हो सकती हैं और उन्हें जल्दी वापस जाना पड़ सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोविड समीक्षा बैठक के बाद देश के इंटरनेशनल हवाई अड्डों पर कोविड नियमों के पालन को लेकर सख्ती शुरू हो गई है। इसे लेकर यूके से जालंधर आए राजबिंदर सिंह असमंजस में हैं। सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह कुछ समय के लिए भारत आए हैं। उनकी फ्लाइट अगले महीने की है। यदि सब कुछ नियंत्रण में रहा तो वह जालंधर में रुकेंगे वरना जल्दी ही वापस यूके चले जाएंगे। वह भारत में अटकना नहीं चाहते इसलिए भारत, पंजाब और वैश्विक स्तर पर कोविड मामलों पर नजर बनाए हुए हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest