एशियन अमेरिकन यूनिटी कोअलिशन (AAUC) की तरफ से अमेरिका में अगले महीने नैशनल सिविक लीडरशिप फोरम (NCLF-2022) का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 'सफल सामुदायिक संबंध' विषय पर विशेष सत्र का आयोजन होगा, जिसकी अध्यक्षता AAUC की वाइस प्रेसिडेंट एंजेला आनंद करेंगी।
एंजेला साउथ एशियन विमिंस नेटवर्क की संस्थापक अध्यक्ष और नैशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन की पूर्व प्रेसिडेंट भी हैं। इस कार्यक्रम में कई नामी गिरामी लोग शामिल होंगे। इस विशेष सत्र में राष्ट्रपति जो बाइडेन की एशियाई अमेरिकी मूल निवासी हवाई प्रशांत द्वीपसमूह मामलों पर सलाहकार कमिटी के सदस्य कायिंग यांग का वक्तव्य होगा।