Skip to content

अमेरिका में नैशनल सिविक लीडरशिप फोरम-2022 का आयोजन, सामुदायिक संबंधों पर होगा खास सत्र

नैशनल सिविक लीडरशिप फोरम का मकसद अमेरिका में रहने वाले एशियाई समुदाय के लोगों को आपसी मेलजोल बढ़ाने, साथ मिलकर काम करने और आपसी विश्वास कायम करने के लिए एक मंच पर लेकर आना है।

एशियन अमेरिकन यूनिटी कोअलिशन (AAUC) की तरफ से अमेरिका में अगले महीने नैशनल सिविक लीडरशिप फोरम (NCLF-2022) का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 'सफल सामुदायिक संबंध' विषय पर विशेष सत्र का आयोजन होगा, जिसकी अध्यक्षता AAUC की वाइस प्रेसिडेंट एंजेला आनंद करेंगी।

यांग रेडग्रीन रिवर के अध्यक्ष एवं गैर-लाभकारी प्रबंधन सलाहकार हैं। उनके अलावा सुहाग शुक्ला और डॉ. रसेल ज्यूंग भी वक्तव्य देंगे। सुहाग शुक्ला एचएएफ की सह-संस्थापक और ईएसक्यू की कार्यकारी निदेशक हैं।

एंजेला साउथ एशियन विमिंस नेटवर्क की संस्थापक अध्यक्ष और नैशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन की पूर्व प्रेसिडेंट भी हैं। इस कार्यक्रम में कई नामी गिरामी लोग शामिल होंगे। इस विशेष सत्र में राष्ट्रपति जो बाइडेन की एशियाई अमेरिकी मूल निवासी हवाई प्रशांत द्वीपसमूह मामलों पर सलाहकार कमिटी के सदस्य कायिंग यांग का वक्तव्य होगा।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest