अमेरिका में पांच भारतीय पुरुषों और एक महिला पर अंतरराष्ट्रीय हाईटेक टेक्निकल सपोर्ट घोटाले को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। इन पर अमेरिका और कनाडा में 20,000 से अधिक लोगों को धमकाकर एक करोड़ डॉलर (82 करोड़ 66 लाख रुपये) से अधिक की रकम ऐंठने का आरोप है। इनके शिकार लोगों में अधिकांश वरिष्ठ नागरिक थे। आरोपियों में से अधिकतर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यूएस अटॉर्नी फिलिप आर सेलिंगर के अनुसार भारतीय नागरिक गगन लांबा (41), हर्षद मदान (34) और विरास गुप्ता (33) पर मनी लॉन्ड्रिंग और फ्रॉड के आरोप लगाए गए हैं। इन तीनों पर जयंत भाटिया (33), कुलविंदर सिंह (34) और मेघना कुमार (50) के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम देने का आरोप है।