अमेरिका के तमाम शहरों में हिंदू सभ्यता की झांकी दिखाने वाली पोस्टर प्रदर्शनी 'दर्शना' की धूम है। प्रदर्शनी का आयोजन अब तक 165 शहरों में किया जा चुका है। इसी क्रम में इलिनोइस के हिंदू समुदाय ने 15 नवंबर को स्प्रिंगफील्ड की इलिनोइस स्टेट कैपिटल बिल्डिंग में प्रदर्शनी का आयोजन किया।
हिंदू स्वयंसेवक संघ, यूएसए (एचएसएस) सहित कई हिंदू संगठनों के सदस्यों ने इस सचल प्रदर्शनी को तैयार किया है। प्रदर्शनी में 24 सूचनापरक पोस्टर शामिल किए गए हैं। पोस्टर प्रदर्शनी के लिए भारतीय-अमेरिकी युवाओं ने शोध किया और फिर इसे आकार दिया।