Skip to content

गर्भपात पर बैन को भारतीय कंपनियों की मदद से ऐसे 'गोली' दे रहीं अमेरिकी महिलाएं!

गर्भपात पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 12 राज्य में गर्भपात पर रोक लगाई जा चुकी है। हालांकि कुछ राज्यों में गर्भपात की दवाएं खाना गैरकानूनी नहीं है। हालांकि विदेश से इनके दवाओं के आयात पर कई तरह की बंदिशें लागू हैं. इस फैसले के बाद अमेरिका में विदेश से ऐसी दवाएं मंगवाने की डिमांड काफी बढ़ गई है।

Photo by Gayatri Malhotra / Unsplash

अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा महिलाओं का गर्भपात का अधिकार खत्म किए जाने के बाद एक तरफ जहां विरोध हो रहा है, वहीं कुछ भारतीय दवा कंपनियां अमेरिकियों को घर बैठे गर्भपात की दवा उपलब्ध करा रही हैं। ऐसी दवाएं बेवसाइटों पर बुकिंग के बाद बिना कोई सवाल किए कोरियर से लोगों के घर पहुंचाई जा रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है।


colorful drug mix
जेनरिक दवाओं के निर्माण के मामले में भारत नंबर 1 है। विदेशों में उसका निर्यात करीब 24 अरब डॉलर का होता है। Photo by Myriam Zilles / Unsplash

भारत की बहुत सी कंपनियां अमेरिका में दवाओं की ऑनलाइन डिलीवरी करती हैं। घर बैठे दवाएं मंगवाने की जानकारी देने वाले एक संगठन प्लान-सी ने इस बात की जांच करने के लिए एक महिला की सेवाएं लीं। डेबरा विलोबी नाम की वॉलंटियर ने एक वेबसाइट पर साइन अप किया और खुद को जेनरिक दवाएं बेचने वाली एक ऑनलाइन इंटरनेशनल फार्मेसी कंपनी बताते हुए गर्भपात की दवाएं ऑर्डर कर दीं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest