Skip to content

OM वर्ल्ड चैंपियनशिप में न्यूजर्सी के MLK स्कूल के बच्चों ने धाक जमाई

चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 27 मई के दौरान मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में किया गया था। इस दौरान तीन कैटिगरी- एलिमेंट्री, मिडिल स्कूल और हाईस्कूल में पांच प्रॉब्लम्स को सुलझाने की प्रतियोगिता हुई।

ओडिसी ऑफ द माइंड वर्ल्ड चैंपियनशिप में मार्टिन लूथर किंग (MLK) एलिमेंट्री स्कूल के बच्चे। (फोटो प्रेस रिलीज)

अमेरिका में आयोजित ओडिसी ऑफ द माइंड वर्ल्ड चैंपियनशिप में न्यूजर्सी के मार्टिन लूथर किंग (MLK) एलिमेंट्री स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्कूल के पांचवी और चौथी क्लास के बच्चों की टीम ने चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

स्कूल के बच्चे पहली बार इस मुकाम तक पहुंचे हैं। यंग बच्चों का यह दल सभी हाईस्कूल और मिडिल स्कूलों की प्रतिभागी टीमों में वजन से लिहाज से 5वें नंबर पर रही। इसके अलावा, एमएलके टेक्निकल प्रॉब्लम टीम ने चैंपियनशिप में 5वां स्थान हासिल किया है। इस टीम में भी चौथी और पांचवी ग्रेड के बच्चे शामिल थे। पुरस्कार वितरण समारोह में इस टीम का विशेष उल्लेख किया गया था क्योंकि वह तीसरे नंबर पर आने से महज 5 पॉइंट पीछे रह गई थी।

चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 27 मई के दौरान मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में किया गया था। इस दौरान तीन कैटिगरी- एलिमेंट्री, मिडिल स्कूल और हाईस्कूल में पांच प्रॉब्लम्स को सुलझाने  का टास्क दिया गया था। चैंपियनशिप में अमेरिका के 50 से ज्यादा राज्यों की 700 टीमों ने हिस्सा लिया था। इनके अलावा चीन, जापान, सिंगापुर, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, मैक्सिको और साउथ कोरिया के बच्चों ने भी प्रतिभागिता की थी। विजेताओं को पुरस्कार वितरण के लिए ब्रेस्लिन इवेंट्स सेंटर में समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 8 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी की.

ओडिसी ऑफ द माइंड या ओम प्रतियोगिता पिछले 40 वर्षों से रचनात्मक समस्याओं को हल करने के लिए आयोजित हो रही है। इसमें रचनात्मकता, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कला और गणित पर जोर दिया जाता है। प्रतियोगिता वाहन, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल और कला समस्याओं को हल करने में रचनात्मकता का परीक्षण करती है

एमएलके एलीमेंट्री स्कूल के बच्चे हर साल ओडिसी ऑफ द माइंड प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। स्कूल वर्ष की शुरुआत से ही चुनिंदा स्कूली छात्रों के लिए एक क्लब का आयोजन करता है। अक्टूबर 2022 में लगभग 20 स्कूली बच्चों ने स्कूल स्तर पर परीक्षा को पास किया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इनकी 3 टीमें बनाई गईं। बच्चों ने प्रॉप्स बनाने, जटिल समस्याओं को हल करने और प्रदर्शन देने के लिए पूरे वर्ष कड़ी मेहनत की। स्कूल की टीम मार्च 2023 में क्षेत्रीय प्रतियोगिता जीत चुकी है। अप्रैल 2023 में एनजे राज्य प्रतियोगिता विश्व चैंपियनशिप में एनजे राज्य का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है।

#odisseyofthemind #mlkschool #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest