Skip to content

भारतीय अमेरिकी डॉ. रचना कुलकर्णी को फिजिशियन ऑफ द ईयर अवार्ड

फिजिशियन ऑफ द ईयर अवार्ड उस चिकित्सक को दिया जाता है जिसने अपने रोगियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला हो और जो हृदय रोग व स्ट्रोक से लड़ने के लिए समर्पित हो। डॉ. कुलकर्णी को यह पुरस्कार 7 जून को प्रदान किया जाएगा।

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने डॉ. रचना कुलकर्णी को फिजिशियन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है। इस तरह एसोसिएशन ने हिल्सबोरो, न्यूजर्सी की भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक के हृदय रोग और स्ट्रोक के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम के लिए मान्यता दी है।

डॉ. कुलकर्णी ने एसोसिएशन की ओर से मिले प्रशंसा पत्र को मीडिया के साथ साझा किया है। इसमें एसोसिएशन ने बताया कि फिजिशियन ऑफ द ईयर अवार्ड उस चिकित्सक को दिया जाता है जिसने अपने रोगी के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है और जो हृदय रोग व स्ट्रोक से लड़ने के लिए समर्पित है।

पत्र में डॉ. कुलकर्णी से कहा गया कि हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आपका चयन अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के इस साल के फिजिशियन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए किया गया है। हृदय रोग और स्ट्रोक को रोकने तथा उनके उन्मूलन के अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन आपके व्यक्तिगत समर्पण की सराहना करता है।

Painted Heart on the Park Bench
डॉ. कुलकर्णी को पुरस्कार 7 जून को न्यूजर्सी में प्रदान किया जाएगा।Photo by Jamez Picard / Unsplash

डॉ. कुलकर्णी को यह पुरस्कार बुधवार 7 जून को न्यूजर्सी हार्ट बॉल के वार्षिक समारोह में प्रदान किया जाएगा। आयोजन फ्लोरहैम पार्क, न्यू जर्सी के ब्रुकलेक काउंटी क्लब में होगा। संगठन ने डॉ. कुलकर्णी से कहा कि हम आपके काम को मान्यता देते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं और अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के आपके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं।

Comments

Latest